
हनीट्रैप के जाल में फंसाकर ठगने वाली दो महिलाओं सहित आधा दर्जन पकड़े
मथुरा।हनीट्रैप के जाल में फंसाकर अल वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुये पुलिस ने दो महिलाओं सहित गिरोह के आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है। आज इस संबंध में जानकारी देते हुये एसएसपी ने बताया कि कि पीड़ित द्वारा हनीट्रैप के जाल में
फंसाकर मारपीट करने और पैसे ऐंठने की शिकायत
की गयी थी। इस मामले में दो महिलाओं सहित आधा
दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था इन लोगों ने पीड़ित को कमरे मे बन्धक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुये पेटीएम के माध्यम से 93 हजार 500 रुपए रुपये ट्रांसफर करा लिये। इसके बाद भी थे लोग नहीं माने और इन्होंने मोबाइल छीन लिया और मारपीट करते हुये अशील वीडियो वायरल करने को धमकी दी और 60,000 रूपयों की अतिरिक्त मांग की। इस मामले के खुलासे में लगी थाना सदर बाजार, स्वाट टीम और साइबर क्राइम सेल टीम ने
गिरोह में शामिल महिलाओं सहित ग्राम गोठा हसनपुर बलदेव के रहने वाले अजीत पुत्र रन्जीव सिंह जाट, राजेश कुमार उर्फ सनी पुत्र कालीचरन जाट, विष्णु पुत्र जसवन्त सिंह, रितिक उर्फ करन पुत्र महाराज सिंह निवासी ग्राम नन्दलालपुर थाना खन्दोली आगरा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से ठगी के 93,500 रुपए, 03 मोबाइल फोन, 01 चारपहिया गाड़ी, 01 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, फर्जी आधार कार्ड व एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है