राया पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा शातिर ट्रैक्टर चोर

 

मथुरा । राया पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी शातिर ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कब्जे से एक मोटर साईकिल और अवैध तमंचा बरामद किया है। एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि राया पुलिस और एसओजी टीम ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुये रविवार देर रात फरार 25 हजार के इनामियां शातिर ट्रैक्टर चोर आजम पुत्र नूरु नि. ग्राम सामरेड थाना पहाड़ी जिला भरतपुर को राया कट अण्डर पास के नीचे हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। घायल बदमाश को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी देहात त्रिगुण विसेन ने बताया कि 22 नव. 2022 को बोबी पुत्र शिवसिंह निवासी ग्राम थना अमर सिंह थाना राया ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध दो ट्रेक्टर मय ट्रोली के चोरी करने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। घटना के खुलासे में लगी पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुये ट्रेक्टर और ट्रोली के साथ शतिर चोर मेहरबान पुत्र सादुल्ला नि. अतरासी, जाहुल पुत्र दल सिंह नि. जानू (न. तकिया) थाना बरसाना हाल नि. झोपड़ी थाना जुरेहराभरतपुर, जैकम पुत्र मुसीब खाँ नि. काजीखेड़ा झोपड़ी थाना जुरेहरा भरतपुर को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेजा चुका है। फार बदमाशों पर 3 अगस्त 2023 को एसएसपी शैलेश पांडे ने आजम पुत्र नूरु, हरिसिंह उर्फ विकास पुत्र हजारीलाल मीणा, कोमल पुत्र हरवीर सिंह, आजाद पुत्र छुट्टन पर 25000- 25000 रु0 का इनाम घोषित किया गया। 8 अगस्त को कोमल पुत्र हरवीर सिंह नि. गुनसारा थाना औद्योगिक नगर को गिरफ्तार किया गया था। टीम में थाना राया प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर एसओजी टीम प्रभारी चौकी बिचपुरी प्रभारी विनय कुमार सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]