
महापौर ने गांधी जयंती पर नगर निगम में माल्यापर्ण कर उनके विचारों के संकल्प की दिलाई शपथ
मथुरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर नगर निगम कार्यालय पर ध्वजारोहण किया, दोनों महापुरुषों के चित्रपट पर माल्यापर्ण कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया।
इस मौके पर महापौर विनोद अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पूरा विश्व महात्मा गांधी जी को राष्ट्रपिता के रुप में याद करता है उनके आजादी के लिए किए गए अथक प्रयासों से ही आज हम पुनः भारत को विश्व गुरु बनने की ओर देख रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर भारत की अखंडता को मजबूत करने में अपना योगदान प्रदान किया।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल सागर, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम, पार्षद रामकृष्ण पाठक, संतोष चतुर्वेदी, धनंजय, मनोज, संजय अग्रवाल सुधांशु खंडेलवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।