
पार्षद के निवास पर लगा स्वास्थ्य शिविर
मंडल अध्यक्ष अनीश वर्मा ने स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर किया शुभारंभ
मथुरा। जयसिंहपुरा वार्ड नं 45 के भाजपा पार्षद श्रीमती उमा मुनेश दीक्षित के आवास पर ब्रज हेल्थ केयर द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी कृष्णा नगर मंडल के अध्यक्ष अनीश वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। वहीं मंडल अध्यक्ष अनीश वर्मा ने बताया वार्ड 45 में काफी लोग खांसी जुकाम बुखार जोड़ों में दर्द जैसी भयंकर बीमारी से जूझ रहे हैं जो बीमारी में अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं वे सभी लोग इस शिविर में संबंधित विभाग या सरकारी योजना के जरिए अपना इलाज करवा सकता है वहीं पार्षद प्रतिनिधि मुनेश दीक्षित ने बताया शिविर में डॉक्टर के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक एवं स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से ब्लड प्रेसर शुगर,टीबी ब्लड की जांच,आंखों के चश्मे, जोड़ों में दर्द के लिए परामर्श वह दवाइयां दी जा रही हैं।इस अवसर पर पार्षद उमा दीक्षित मंडल उपाध्यक्ष मेघश्याम सैनी,युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुनेश दीक्षित सेक्टर संयोजक नंदकिशोर सैनी, प्रकाश लाला अशोक गोला, राजीव मित्तल, राजेश नागर, विजयपाल सिंह , एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।