
गोल्फ कार्ट का सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
मथुरा।आदित्यनाथ ने दोपहर वृंदावन और गोवर्धन में चलने वाली गोल्फ कार्ट का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया और इसके बाद वह स्वयं इसमें सवार होकर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के साथ मंदिर श्रीकृष्ण जन्म स्थान के दर्शनों के लिए पहुंचे जन्मस्थान परमुख्यमंत्री विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव की घोषणा के साथ विपक्ष में भगदड़ मच गई है। अब उन्हें जाति और कल्याण की बात याद आने लगी है। जबकि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 से गरीबों के कल्याण की योजनाएं देश में लागू करते आ रहे हैं। उनकी नीतियों पर चलते देश पुनः विश्व गुरु बन रहा है।