
रिफाइनरी पाइन लाइन से तेल चोरी में दो पकड़े
मथुरा। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व एक बड़ी खबर प्रकाश में आई है पुलिस ने राष्ट्र की संपत्ति को हानि पहुंचाने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी दोनों अभियुक्त रिफाइनरी पाइपलाइन में बाल्व लगाकर तेल चोरी करता था। विशेष अभियान के क्रम में मंगलवार को थाना फरह पुलिस तथा SOG मथुरा की संयुक्त टीम द्वारा मुखिबर की सूचना पर 02 शातिर अभियुक्त बब्लू उर्फ विवेक पुत्र सर्वेश शर्मा निवासी पुवाया थाना किशनी जनपद मैनपुरी तथा राकेश सिह पुत्र बच्चू सिह निवासी सेरसा थाना फरह मथुरा को सेरसा से माल गांव को जाने वाले रास्ते पर बंबा से बीती रात्रि 09.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। इनसे पुलिस ने पाइपलाइन को खोदने में प्रयुक्त फावडा और तमंचा कारतूस बरामद किये है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार बब्लू उर्फ विवेक का आपराधिक इतिहास इस प्रकार है मु0अ0सं0 314/2023 धारा 15/16 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइप लाइन एक्ट 1962 (संशोधित एक्ट 2011) व धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 व धारा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 व धारा 34/120बी/285/379 /427/440 भादवि , थाना फरह मथुरा मु.अ.सं. 342/2023 धारा 3/25 आर्मस एक्ट ,थाना फरह , मु.अ.सं. 671/2023 धारा 3/25 आर्मस एक्ट ,थाना कोतवाली गुरसहायगंज ,कन्नौज।
अभियुक्त राकेश सिह के खिलाफ मु.अ.सं. 314/2023 धारा 15/16 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइप लाइन एक्ट 1962 (संशोधित एक्ट 2011) व धारा 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 व धारा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 व धारा 34/120बी/285/379/427/440 भादवि , थाना फरह में मुकदमा पंजीकृत है।इन दोनों शातिरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी SOG राकेश कुमार चौकी प्रभारी ओल चन्द्रवीर सिंह तथा चौकी प्रभारी टोल राकेश कुमार गिरी आदि पुलिस कर्मी शामिल है।