
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली कलश यात्रा
मथुरा । भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अभियान चलाकर घर- घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी संग्रह की । अभियान का नेतृत्व उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष और पूर्व सांसद चौ. तेजवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मगोर्रा मंडल के कस्बा साँख में शहीद स्व. रविंद्र सिंह एवं स्व. केदार सिंह की स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कहा कि मिट्टी संग्रह कर कार्यकर्ताओं द्वारा अमृत कलश को दिल्ली ले जाया जाएगा। अभियान में सौंख चेयरमैन योगेश लंबरदार, पूर्व चेयरमैन भगत सिंह, मगोर्रा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी सहित पंचायत के सभी सभासद एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।