
कान्हा की नगरी में दूल्हा बने श्रीराम: सिया को ब्याहने बरात लेकर निकले रघुनंदन, ब्रजवासियों ने किया स्वागत
मथुरा।श्री रामलीला सभा के तत्वावधान में मर्यादा पुरुशोत्तम प्रभु श्रीराम की बारात में 6 दर्जन कलात्मक झाॅंकियों, अनेक बैण्ड बाजों के साथ बाटी वाली कुंज स्थित बृजधाम सेवा समिति के संयोजक में जनमासे से ”राम बारात प्रस्थान“ कर चैक बाजार में स्व किशन चन्द शर्मा चैरिटेबिल ट्रस्ट के तत्वावधान में मनोज शर्मा व बादल शर्मा के संयोजकत्व में बनी अवधपुरी पहुंची।वहाॅं से स्वागत सत्कार के उपरांत स्वामी घाट, छत्ता बाजार, होली गेट होती हुई कोतवाली रोड,भरतपुर गेट स्थित जनकपुरी पहुंची ।वहाॅं प्रभु राम व जानकी के विवाहोत्सव की लीला हुयी । वहाॅं पर जनकपुरी समिति द्वारा मुनि वशिष्ठ, विश्वामित्र व राजा दशरथ का मिलनी कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात विवाह की लीला के अन्तर्गत माता जानकी जी ने प्रभु श्रीराम व प्रभु श्रीराम ने माता जानकी का वरमाला पहना कर वरण किया, तो उपस्थित जन समुदाय श्रीराम व माता जानकी की जय-जयकार करने लगा ।
रामबारात का मार्ग में अनेक स्थानों पर आरती व पुष्प वर्षा कर नगरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।राम बारात में राजा रामचन्द्र के जयघोशों से कृष्ण नगरी राम के रंग में रंगी नजर आयी ।
राम बारात में मुख्य रूप से रविकान्त गर्ग, गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी, जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, जुगलकिशोर अग्रवाल, नन्दकिशोर अग्रवाल, मूलचन्द गर्ग, विजय सर्राफ किरोड़ी, प्रदीप सर्राफ, शैलेश अग्रवाल सर्राफ, अजय मास्टर, शशांक पाठक, संजय बिजली, नगेन्द्र मोहन मित्तल, अजयकान्त गर्ग, अमित भारद्वाज,प्रेम अग्रवाल, बांकेलाल तेल वाले, मदनमोहन श्रीवास्तव, चिन्ताहरण चतुर्वेदी, सोहनलाल शर्मा , प्रदीप गोस्वामी, अजय सर्राफ, अनूप टैण्ट, मदनमोहन श्रीवास्तव, राजनारायण गौड़, आनन्द शर्मा , विष्णु शर्मा, सुरेन्द्र खौना, शैलू हकीम, गौरव टैण्ट वाले, संजय किरोड़ी, योगेश आवा, कृष्ण मुरारी , विजय भरतिया, राजनारायण गौड, राजीव शर्मा , श्याम शर्मा, अर्जुन पंडित अनूप टैण्ट, बाॅबी हाथी, विजय बहादुर योगेंद्र चतुर्वेदी हेमंत खंदौली सिंह आदि उपस्थित थे ।
राम बारात की संचालन व्यवस्था में प्रषासन के सहयोग हेतु जुलूस मंत्री विनोद सर्राफ, अपने सहयोगी कन्हैया टाइप वाले, मनीश गर्ग, शुभम बिजली, आदि अनेक साथियों के साथ सक्रिय थे ।