
समाज सशक्त, जागरूक और सतर्क बने, पुलिस आपके आपके साथ : एडीजी
हनुमान प्रसाद धानुका बालिका विद्यालय में महिला सशक्तिकरण अभियान में दिलाया सुरक्षा का भरोसा
वृंदावन । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर नवरात्रि में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से यूपी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत बुधवार को पुलिस महानिदेशक और मंडलायुक्त आगरा ने नगर के प्रमुख हनुमान प्रसाद धानुका बालिका विद्या मंदिर में बालिकाओं को अपराध के प्रति जागरूक रहने के साथ आत्मनिर्भर बनने के तमाम टिप्स दिए। मिशन शक्ति अभियान के तहत हनुमान प्रसाद धानुका बालिका विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्रपट पर पुष्पांजलि से हुआ।
मंडल की प्रमुख महिला अधिकारियों ने बालिकाओं को निडर और आत्मनिर्भर बनने के गुर बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है। सरकार का उद्देश्य है कि महिला अपराध पर अंकुश लगाने वाले कानूनों के प्रति लोगों को अधिकाधिक जागरूक जाए।
जिससे महिलाओं के प्रति अपराधों पर लगाम लगाने में सफलता मिल सके। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि मोबाइल और सोशल मीडिया के प्रयोग में सतर्कता बरतें, जिससे साइबर अपराधों की संभावना को कमतर किया जा सके। किसी भी तरह की परेशानी होने मिशन
शक्ति पर बिना विलंब किए अपने परिजनों, विद्यालय प्रबंधन और पुलिस को सूचित करें ताकि अपराध पर फन उठाते ही काबू पाया जा सके। उन्होंने विश्वास दिलाया कि पुलिस आपके साथ है, समाज जागरूक, सतर्क और सशक्त बने। इस मौके पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी, उप मंडलायुक्त राजेश कुमार, आईजी
दीपक कुमार, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी श्वेता वर्मा, अपर नगर आयुक्त क्रांति शेखर सिंह, एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह, पद्मनाभ गोस्वामी, प्रबंधक विश्वनाथ अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ अंजू सूद सहित विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।