
पहनावा द्वारा लगाई गई भव्य व आकर्षक प्रदर्शनी
मथुरा । मसानी रोड स्थित नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भवन पर हिना गोविल द्वारा पहनावा शीर्षक पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी की सुपुत्री एवं समाज सेविका रूबी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रोली द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्चन कर किया गया, इस अवसर पर डॉ रश्मि उद्यमी चीनू जैन भावना शर्मा एवं न्यूट्रिशन निहारिका के द्वारा भी चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। प्रदर्शनी मे करीब 35 स्टॉल रही जिसमे महिलाओं के आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन फैब्रिक और
उचित दाम में कपड़े, नवीन अभिकल्प के आभूषण, नए अभिकल्प के आरामदायक जूते चप्पल आदि की स्टाल मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रही, सेल्फी पॉइंट पर महिलाओं नें जमकर अपने फोटो खींचे इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी में चटपटी चाट छोले भटूरे डोसा इडली पॉपकॉर्न मोमोज इत्यादि के स्टाल भी रखे गए जिसका महिलाओं ने जमकर लुफ्त उठाया, प्रदर्शनी में आई हुई महिलाओं ने प्रदर्शनी की जमकर तारीफ की और कहा कि करवा चौथ और दीपावली जैसे पर्व पर एक ही छत के नीचे बहुत ही सुंदर और टिकाऊ उचित दामों में कपड़े, आभूषण, फुटवियर, साड़ियां मिल गई, जिस पाकर हम बेहद प्रसन्न हैं ।