
मंत्री ने कारागार में बांटे फल
मथुरा । प्रदेश के कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति आज दोपहर जिला कारागार पहुंचे और यहां बंदी लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद जेल में महिला पुरुष जो व्रत रह रहे हैं नौ देवियों का उनके लिए फल वितरण किए।जिला कारागार में मंत्री के आगमन की जानकारी के बाद जेल स्टाफ पूरी तरह सक्रिय नजर आया। कारागार की सफाई के अलावा साफ सुधरी व्यवस्थाएं कारागार में देखने को मिलीं। हालांकि जेल में कैदियों की स्थिति को लेकर सवाल उठते रहे हैं। नशे और गैर जरूरी सामान जेल में पहुंचते रहे हैं। लेकिन आज कुछ भी देखने को नहीं मिला। वैसे भी सीधे-सीधे कैदियों से बड़े लोगों की बात ही नहीं कराई जाती।