कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दलित अधिकार के लिए की चौपाल 

 

 

 

मथुरा।कांशीराम निर्वाण दिवस से 26 नवंबर संविधान दिवस तक चलने कांग्रेस के दलित गौरव संवाद कार्यक्रम के तहत रविवार को बौद्ध नगर कृष्णा नगर में चौपाल लगाई गई।यह चौपाल चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में लगाई गई । वहीं चौपाल में दलित संभ्रांत व्यक्तियों ने खुलकर अपने विचार रखें । वहीं उनके द्वारा दलित अधिकार व अपनी बहन बेटियों की सुरक्षा की मांग प्रमुख थी । संभ्रांत व्यक्तियों ने का आरोप था कि सरकार के द्वारा ना तो दलित समाज की बहन बेटियों को सुरक्षा प्रदान की जा रही है और ना ही उनके युवाओं को रोजगार दिया जा रहा है । सरकार की नीतियों के कारण दलित समाज दिन-व दिन शोषण का शिकार हो रहा है। वहीं जिला अध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया

कि बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला कांग्रेस के द्वारा 56 जनप्रतिनिधियों से दलित अधिकार मांग पत्र भरवाए गए हैं । इन अधिवक्ताओं के द्वारा दलित गौरव संवाद के जरिए अपनी अपनी पांच मांगे पार्टी के मांग पत्र में लिखीं हैं।कांग्रेस दलित उत्पीड़न को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी उद्देश्य से पार्टी के द्वारा जनपद के प्रत्येक विधानसभा में 20 दलित बाहुल्य गांवों में रात्रि चौपाल लगाकर दलितों की समस्या से रूबरू होने का निर्णय लिया गया है। इन सभी समस्याओं को पार्टी स्तर पर उठाया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी इन समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। वहीं

जिला उपाध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय एडवोकेट ने कहा कि दलित समाज की बहन बेटियों पर आये दिन अत्याचार हो रहे हैं। इन पर तुरंत लगाम लगाई जाए। सरकार के द्वारा जो निजीकरण किया जा रहा है उससे सबसे अधिक दलित समाज प्रभावित हो रहा है। भाजपा सरकार अभी दलित समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए कोई योजना नहीं ला सकी है। अधिवक्ता प्रदीप सागर अधिवक्ता ने बताया कि प्रदेश में जंगल राज व्याप्त है और दलितों पर लगातार अत्याचार बढ़ रहे हैं सरकार इनसे निजात दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई करे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार उपाध्याय ने किया ।

इस अवसर पर प्रदीप सागर एड.सुशील सागर जैकी सागर लटेश सागर राहुल मनोज कुमार मनी सागर रोहित हैप्पी भूप सिंह शिव दत्त अमरदीप मानसिंह गजेंद्र हिमांशु सीताराम राजू सुनील पंकज पप्पू यशपाल सिंह राजन सिंह योगेश सिंह होने दलित अधिकार मांग पत्र के लिए आयोजित दलित गौरव संवाद में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]