मथुरा में पुलिस की बड़ी कार्यवाही, वर्ल्ड कप क्रिकेट का सट्टा कराते पिता-पुत्र से की लाखो रु की नकदी बरामद

 

 

 

 

 

 

मथुरा। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए घर में जुआ और वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने के साथ-साथ अवैध रूप से दीपावली के लिए मंगाए गए पटाखों का भंडारण करीब सवा दो लाख रुपए नगद तथा ₹9 लाख के आसपास की आतिशबाजी पकड़ी है। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्रिकेट सट्टा करने वालों और आतिशबाजी का अवैध भंडारण करने वालों में खलबली मच गई है।

थानाध्यक्ष महावन व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा घर के अन्दर जुआ एवं वर्ल्डकप मैच में सट्टा खिलाने व खेलने वाले तथा आतिशबाजी (भिन्न भिन्न प्रकार के पटाखा) का अवैध रूप से भण्डारण करने वाले 02 अभियुक्तगण को उनके घर से गत दिन गिरफ्तार किया है जबकि 02 व्यक्ति भागने में सफल रहे । कब्जे से जुआ एवं वर्ल्डकप मैच में सट्टा के 2,20,460/- रूपये तथा घर के अन्दर अवैध रूप से भण्डारण किये गये 10 कुन्टल 2 किलो 500 ग्राम आतिशबाजी (कीमत करीब 08 से 09 लाख रुपये) बरामद किये गये ।

ज्ञात रहे कि महिला थानाध्यक्ष महावन आशा चौधरी मय मिशन शक्ति टीम के कस्बा महावन के ऊपरकोट मौहल्ला में बिजी थी उसी मोहल्ले में स्वाट टीम प्रभारी मय टीम के मौजूद मिले तभी सूचना मिली कि अफरोज रिजवी उर्फ बामे और उसके पुत्र सोहेल द्वारा अपने घर को जुआ घर के रूप में प्रयोग करने तथा घर के अन्दर जुआ एवं वर्ल्डकप मैच में सट्टा खिला रहा है जिस पर दोनों पुलिस टीमों द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुये उच्चाधिकारीगण को अवगत कराकर संदिग्ध व्यक्ति के घर पर दबिश दी गयी, तो मौके से अफरोज रिजवी उर्फ बामे व सोहेल को गिरफ्तार किया गया, घर के अन्दर जुआ एवं वर्ल्डकप मैच में सट्टा खेल रहे 02 व्यक्ति सीढियों से चढकर चकमा देकर भाग गये । उक्त कार्यवाही के दौरान घर के अन्दर भारी संख्या में आतिशबाजी से भरे 31 कार्टून वजन कुल 10 कुन्टल 2 किलो 500 ग्राम (कीमत करीब 08 से 09 लाख रुपये) है को बरामद किया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष आशा चौधरी व.उ.नि. ललित कुमार शर्मा एवं स्वाट टीम प्रभारीअभय कुमार सर्विलांस प्रभारी विकास कुमार आदि शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]