
वात्सल्य ग्राम में विजय दशमी पर्व राम-रावण युद्ध का किया मंचन
मथुरा।वृंदावन वात्सल्य ग्राम स्थित समविद गुरुकुल स्कूल में रावण दहन कर अधर्म पर धर्म की विजय का संदेश दिया। समविद की छात्राओं ने रामलीला का मंचन के मध्य राम-रावण युद्ध करते हुए राम ने रावण के अग्निबाण मारा और रावण धू धू कर 1 जल उठा।
रावण वध के बाद राम, लक्ष्मण सीता , हनुमान की विजय यात्रा वात्सल्य ग्राम परिसर में निकाली गई। जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर आरती उतारी और भगवान राम के जयकारे के साथ उनका स्वागत किया । यात्रा को गोकुलम में ले जाकर विश्राम दिया तथा भगवान राम के स्वरूप में सरगम परमानन्द, लक्ष्मण के स्वरूप में शमिष्ठा परमानन्द सीता के स्वरूप में संजोली परमानन्द, हनुमान के स्वरूप में सिया परमानन्द तथा अंगद के स्वरूप में वेदांसी सभी का मन मोह रहे थे।साध्वी ऋतम्भरा ने अक्षत रोली से तिलक कर आरती उतारते हुए कहा कि रावण जैसा बलशाली, प्रकांड विद्वान व्यक्ति भी यदि चरित्र से गिर जाता है तो समाज उसे दंडित करने में नहीं चूकता। हमारा अहंकार हमारे पतन का कारण बनता है।एक कलंक सारे पुण्यों को समाप्त कर देता है। भगवान राम ने पिछड़े अछूतों को साथ लेकर लंका पर विजय प्राप्त की और रावण जैसे आताताई का वध कर अधर्म पर धर्म की विजय दिलाई।
इस अवसर पर संजय भैया, साध्वी साक्षी चेतना, साध्वी सत्य प्रिया, स्वामी सत्यशील, सुमन लता, नीतू चन्द्रा, कुलभूषण गुप्ता तथा महेश गर्ग के मार्गदर्शन में संयोजन सीताराम परमानन्द ने किया। ऋतिक परमानंद, अंकित मिश्रा , कमलेश्वर पांडे एवं रंगनाथ सोनी का विशेष सहयोग रहा।