
पूर्व विधायक ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन
मथुरा।सुरीर के रनवीर सिंह महाविद्यालय परसोतीगढ़ी में रविवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आए बरौली के पूर्व विधायक दलवीर सिंह ने छात्र – छात्राओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। महाविद्यालय के 143 छात्र – छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। वहीं विद्यालय प्रबंधतंत्र की ओर से अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक दलवीर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए छात्रों को स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया है। यह स्मार्टफोन जहां एक ओर छात्रों की पढ़ाई में सहायक सिद्ध होगा तो वही रोजगार की सूचनाओं के लिए भी वरदान है। महाविद्यालय की चेयरमेन डा. मंजू सिंह और वाइस चेयरमेन डा. जूली सिंह ने कार्यक्रम में अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हंसराज सिंह और संचालन सतेंद्र चौधरी व ठा. खजान सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रीति जैन एसडीएम मांट हरेंद्र सिंह ब्लाक प्रमुख लोधा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रवीणपाल सिंह रामेंद्र सिंह जिला उद्योग अधिकारी धुर्व मग्गू प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई नंदगांव रामेन्द्र प्रताप सिंह बलवीर सिंह प्राचार्य कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह उमेश शर्मा शिवराज सिंह हरेंद्र सिंह गोपाल दीक्षित लोकेश ठाकुर विनोद अग्रवाल तेजवीर सिंह समेतगणमान्य लोग मौजूद थे।