वृंदावन में क्रियाकर्म करने आये 11 बदमाशों को मथुरा- फिरोजाबाद पुलिस ने धर दबोचा

 

 

मथुरा । वृंदावन के पानीगांव स्थित किशोरी कुंज आश्रम के मंहत कौशल किशोर तिवारी की हत्या और डकैती की वारदात को अंजाम देने आए 11 शूटरों को फिरोजाबाद और मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इनमें से चार बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में असलाह और नगदी व कार बरामद की है। महंत की हत्या कर डकैती की सजिश किसी और ने नही पुत्र और पुत्रवधु ने शूटरों से कराने की योजना बनायी थी ।

 

पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में आईजी जोन दीपक कुमार ने बताया कि वृंदावन में किशोरी कुंज आश्रम के महंत राजस्वामी उर्फ कौशल तिवारी निवासी सिवान, बिहार हैं। उनका बेटा केशवदास उर्फ अवनीश तिवारी सगे चाचा की हत्या में सिवान जेल में बंद हैं। उसने अपने साथी आदित्य कुमार राय निवासी सिवान और आश्रम के सामने मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले विपिन पुत्र हरी सिंह निवासी नगला मुंशी, राया व अपनी पत्नी पूनम तिवारी के जरिये शूटरों को जुटाया था। सोमवार को धोखाधड़ी के एक मुकदमे में केशवदास मथुरा कोर्ट में पेशी पर आया। यहां उसने मंगलवार रात वारदात करना तय किया । विपिन ने टूंडला, फिरोजाबाद के चार शूटरों को एकत्रित किया। फिरोजाबाद पुलिस को इसका इनपुट मिला, जिस पर स्वाट टीम, वृंदावन पुलिस ने पानीगांव

 

खादर में शूटरों को घेरा। पुलिस पर उन्होंने फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में राया के विपिन सहित टिटू उर्फसुरेश पुत्र मुंशी, राज सिखरवार पुत्र हमवीर, अजय पुत्र रविंद्र, सोहन पुत्र पूरन सिंह निवासीगण टूंडला, फिरोजाबाद के पैर में गोली लगी। इनके सहित रितेश पुत्र विजय यादव, आदित्य कुमार राय पुत्र अखिलेश्वर राय, अवनीश पुत्र अखिलेश, प्रवीण यादव पुत्र वीरेंद्र यादव निवासीगण सिवान, बिहार, सादिक सलमानी पुत्र ग्यासुद्दीन निवासी अशोक बिहार, गाजियाबाद, सोनू पुत्र योगेंद्र निवासी शीशामई, हसायन, हाथरस को गिरफ्तार किया गया। इनसे तमंचे, कारतूस, डकैती में प्रयुक्त होने वाला सामान बरामद किया गया है। पूनम तिवारी अभी फरार है। वार्ता में एसएसपी शैलेश पांडेय, एसएसपी फिरोजाबाद के अलावा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]