
हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा की हालत बिगड़ी,हुए अस्पताल में भर्ती
मथुरा।अन्न छोड़ने पर श्री कृष्ण जन्म भूमि केस के पक्षकार दिनेश शर्मा की हालत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती चार दिन पहले लिया था अन्न छोड़ने का संकल्पश्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने चार दिन पहले अन्न छोड़ने का संकल्प लिया था ,आज सुबह 9:00 बजे उनकी हालत बिगड़ती नजर आई तुरंत परिजनों ने जय गुरुदेव हॉस्पिटल मथुरा में भर्ती कराया, मथुरा में महोली रोड स्थित जय गुरुदेव हॉस्पिटल में प्रमुख चिकित्सक अनिल कुमार गौतम की देख-देख में चिकित्सीय परीक्षण किया गया जिसमें उनका रक्त चाप लो बताया गया, श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उनका परीक्षण चल रहा है दिनेश शर्मा हॉस्पिटल में भर्ती हैं ,सभी जांच में कराई जा रही हैं, जल्दी ही हालत में सुधार होगा, चार दिन पहले दिनेश शर्मा ने संकल्प लिया था कि जब तक श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से ईदगाह मस्जिद नहीं हटेगी तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे, भूखा रहने से उनकी तबीयत बिगड़ गई, कमजोरी आ गई, इसलिए हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक ने बताया कि पहले भी दिनेश शर्मा ने पैरों में जुते चप्पल नहीं पहनने का संकल्प किया था इस संकल्प पर वह आज भी कायम है। उन्होंने कहा कि दिनेश शर्मा श्री कृष्ण जन्म भूमि से ईदगाह मस्जिद को हटाने वाले केस 174 में मुख्य वादी हैं और हिंदुत्व के लिए काम करते रहते हैं। इन्होंने ऐलान किया था कि श्री कृष्ण जन्म भूमि मंदिर में अवैध कब्जे को गंगाजल से धो कर शुद्ध करने का प्रण किया तथा विवादित ईद गाह में लड्डू गोपाल जी के अभिषेक का ऐलान किया था और 6 दिसंबर को वहां पर 11 लाख दीपकों के साथ दीपदान करने का ऐलान भी किया था।