
मीराबाई जयंती में भाग लेने 23 नवंबर को मथुरा सकते पीएम मोदी
मथुरा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 नवंबर से शुरू हो रही मीराबाई की 525 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने मथुरा आएंगे। पहले दिन 23 नवंबर को मीराबाई के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन हेमा मालिनी एवं उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा रेलवे ग्राउन्ड मथुरा पर चल रहे व्रज रज उत्सव कार्यक्रम स्थल पर किया जाएगा। सांसद हेमामालिनी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने मीराबाई जयंती पर आने के उनके आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। हेमा ने कहा कि ब्रज मंडल से बड़ा कोई धाम नहीं है, जहां भगवान श्रीकृष्ण प्रकट होकर अपनी लीला रचाते हैं। ब्रज धाम वास्तव में राधा रानी का हृदय है। बहुत से संतों का कहना है ब्रज से बढिया बैकुंठ भी नहीं है। इस समय कार्तिक माह चल रहा है। भगवान कृष्ण को यह माह बहुत पसंद हैं। इस माह में व्रज रज उत्सव आयोजित किया गया है। जहां बहुत बड़े-बड़े कलाकार प्रस्तुति देते है। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिलता है