
लोकसभा चुनाव में जुटा भाजयुमो
वृन्दावन । भारतीय जनता युवा मोर्चा मथुरा महानगर की कार्यसमिति एवं प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन वृंदावन स्थित स्थानीय होटल में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ मथुरा- वृंदावन विधायक श्रीकान्त शर्मा और भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष घनश्याम लोधी ने भारत माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्जलन एवं माल्यार्पण कर किया।प्रदेश से प्रवासी के रूप में प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा अरुण यादव ने आगामी अभियानों मण्डल सशक्तिकरण, वोटर चेतना आदि की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराया। मथुरा वृन्दावन के विधायक ने युवाओं को आगामी लोकसभा चुनावों में अभी से जुटने, नये वोटरों को जोड़ने और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। महानगर अध्यक्ष ने कार्यकताओं को भाजपा की विचारधारा और रीति नीति से अवगत कराया और कार्यकताओं को संगठन के प्रति ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने के लिये प्रेरित किया। प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक ने की और सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया। प्रथम सत्र में वृंदावन भाजपा अध्यक्ष विनीत शर्मा और अखिल चौधरी ने युवाओं का मार्गदर्शन किया। दूसरे सत्र में वक्ता के रूप में जिला महामंत्री भाजपा सुनील चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों, उभरता नया भारत आदि की जानकारी कार्यकताओं को दी। कार्यक्रम संयोजक के रूप में जिला मीडिया प्रभारी नवीन चौधरी ‘एडवोकेट’ ने सभी आगुंतकों का स्मृति चिन्ह और पटुका पहनाकर आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण वर्ग का संचालन जिला महामंत्री यतेन्द्र फौजदार ने किया। मंच व्यवस्था निखिल गर्ग ने की। प्रशिक्षण वर्ग में पीयूष शर्मा, दिनेश चौधरी,
मथुरा मत्पलगर हरिबल्लभ सिंह, तेजवीर सिंह पार्षद, लोकेश निषाद, गोविंद शर्मा, राकेश शर्मा, रविंद्र गुर्जर, कुलदीप पाठक पार्षद, शशांक शर्मा पार्षद, अभय रावत, पुष्पेंद्र सिकरवार, हेमराज कुंतल, राहुल गोयल, अंकुर शर्मा, देवेंद्र उपाध्याय, धीरेंद्र प्रताप, नरेश कुमार, प्रदीप शर्मा, यश गौतम, अवनीश, दीपक मिश्रा, नरेंद्र शर्मा, राहुल कौशिक, सुशील अग्रवाल, अंकित सक्सेना, सुनील तरकर, राम कुंतल, प्रमेन्द्र गोस्वामी, बंशी गुर्जर, हरि शर्मा, मोहित सरोज, हेमंत कौशिक, दिनेश शर्मा, पवन अग्रवाल, भूरा पहलवान आदि शामिल रहे।