
विश्व हिंदू परिषद द्वारा किया गया श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आये अक्षत कलश का पूजन
जन-जन तक पहुंचाया जाएगा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का न्योता
मथुरा।विश्व हिंदू परिषद मथुरा महानगर के संयोजन में श्रीराम-जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र, अयोध्या धाम से भेजे गए पवित्र अक्षत-कलश का पूजन एवम हवन का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी में नूतन राम मंदिर में श्रीराम लला के सकुशल विराजमान होने की कामना का संकल्प लेकर आज बैकुंठ चतुर्दशी अभिजित मुहूर्त में श्रीकृष्ण-जन्मस्थान स्थित यज्ञ शाला पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राम-जन्मभूमि आंदोलन के आरंभ से आज मंदिर निर्माण की बेला तक के संघर्ष गाथा से अवगत करवाते हुए वरिष्ठ हिंदू वादी नेता गोपेश्वर नाथ जी ने बताया कि ४९१ वर्ष तक चले अनवरत संघर्ष में लाखों हिन्दू वीरों के बलिदान के उपरान्त अंततः वेदों में वर्णित अयोध्या का स्वरूप साकार होने जा रहा है, हम सब का सौभाग्य है कि इस सुदिन के हम साक्षी होंगे ।
कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए विहिप के महानगर अध्यक्ष अमित जैन जी ने बताया कि आज हम सभी द्वारा श्री राम- जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र से आए अक्षत कलश का पूजन किया जा रहा है, इसके बाद 1 जनवरी से 15 जनवरी तक घर-घर द्वार-द्वार पहुंच कर प्रत्येक गली, मोहल्ले व बस्ती में अक्षत पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा। संगठन की मंशा है की इस स्वर्णिम बेला में सभी हिंदू जनमानस की सह भगिता हो और दिनांक 22.01.2024 को होने वाले स्थापना कार्यक्रम की सीधा प्रसारण प्रत्येक गली मोहल्ले के मंदिर में किया जाएगा और हवन किया जायेगा।
रा.स्व. संघ के महानगर प्रचारक आर्येंद्र द्वारा सभी स्वयंसेवकों सभी अनुसांघिक संगठनो के कार्यकर्ताओं से इस पुण्य कार्य में सहभागी होने का आवाहन किया।महानगर मंत्री गोकुलेश गौतम एडवोकेट द्वारा आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी दिनों में संगठन के कार्यकर्ता प्रखंड स्तर पर व उसके बाद उपखंड स्तर तक पूजित अक्षत के वितरण का कार्यक्रम प्रत्येक बस्ती पर आयोजित कर हिन्दू समाज के हर वर्ग के प्रत्येक परिवार को राम लला के प्रतिष्ठा समारोह हेतु आमन्त्रित किया जावेगा । कार्यक्रम में विहिप के वरिष्ठ कार्यकर्ता मुकेश शुक्ला संरक्षक देवेंद्र सिंह राठौर विभाग संपर्क प्रमुख ओम प्रकाश सिंह विजय बंटा सर्राफ विजय बहादुर सिंह जी योगेश आवा मुरारी लाल विमल संजीव अशोक डॉक्टर संतोष राजोरिया ललित अग्रवाल अवनीश सारस्वतआदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही पूर्णाहुति में जन्मभूमि के दर्शनार्थ आए सैकडों श्रद्धालुओं ने सम्मिलित होकर जय श्रीराम के उदघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया, कार्यक्रम का समापन हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण कर हुआ ।