
मथुरा-वृंदावन में तीसरी बार बढी टैक्स जमा करने की सीमा
सितंबर-अक्टूबर माह की छूट से आम जनमानस में टैक्स जमा करने के लिए काफी उत्साह देखा : महापौर
मथुरा । मथुरा वृंदावन नगर निगम के विभिन्न टैक्स जमा करने पर तीसरी बार तिथियों का विस्तार करने के साथ ही 10 प्रतिशत छूट की घोषणा की गयी है। उक्त घोषणा महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा नगरवासियों के आग्रह पर की गयी है। नई घोषणा के तहत 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 23 तक निगम के विभिन्न करों को जमा करने पर पुनः 10 प्रतिशत छूट दी जायेगी।
इस संबंध में महापौर श्री अग्रवाल ने बताया कि सितंबर और अक्टूबर दो महीने की छूट से आम जनमानस में टैक्स जमा करने के लिए काफी उत्साह देखा गया थाअब 1 से 31 दिसंबर तक मिलेगी छूट इसको ध्यान में रखते हुए अब दिसंबर के महीने में एक महीने का अतिरिक्त समय आम
जनमानस को दिया गया है जिससे 10 प्रतिशत छूट के साथ टैक्स जमा करने में आम जनमानस को काफी सहूलियत मिलेगी। ज्ञात रहे कि सितंबर और अक्टूबर में लोगो ने छूट के समय में करोडो रूपये का टैक्स जमा किया था परन्तु नवम्बर माह में जमा करने की गति धीमी पड़ गई थी जिसके चलते एक बार फिर दिसम्बर माह में छूट का एलान किया गया।