फिजियोथेरेपिस्ट निकला प्लास्टिक कारोबारी की पत्नी का हत्यारा

 

 

 

 

मथुरा। घर पर फिजियोथेरेपी करने आने वाले युवक द्वारा ही प्लास्टिक कारोबारी की पल्ली की हत्या कर उसके जेवरात और नगदी लूटी गयी थी। सीसीटीवी फुटेज में उसकी संदिग्धता पाये जाने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्लास्टिक कारोबारी पंकज कुमार जैन पुत्र संतोष चंद जैन का श्रीनाथ अपार्टमेंट गणेशरा रोड के द्वितीय तल पर फ्लैट है। कल शाम घर में उनकी पत्नी की नृशंस हत्या कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस खुलासे में लगी टीमों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया जिसमें घर के आसपास फिजियोथिरैपी करने आने वाले युवक की हरकतों को संदिग्ध पाया गया। बताया गया कि फिजियोथेरेपिस्ट राघव शर्मा पुत्र स्व. संजय शर्मा निवासी लाजपत नगर अमर कालोनी दिल्ली वर्तमान समय में अपनी मां के साथ थाना कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर स्थित रोहित पाण्डेय के मकान में किराये पर रहता है। वह अपने मौसा देवदत्त शर्मा के देव फिजियोथेरेपी क्लीनिक महाविद्या कालोनी जन्मभूमि के पास काम करता है। कल शाम वह मृतका के घर उनकी फिजियोथेरेपी करने के लिये गया। उसका काफी दिनो से मृतका के घर आना-जाना था

जिस कारण उसको उनके घर में रहने वाले सभी व्यक्तियों के बारे में जानकारी थी। घटना के दौरान घर में मृतका मनी जैन औरन उनके पैरालाइसिस की बीमारी से ग्रस्त वृद्ध ससुर मौजूद थे जो कि चलने फिरने में असमर्थ थे और वह सो रहे थे। एसएसपी ने बताया कि घटना से पूर्व आरोपी

ने ससुर सोते हुए देखा तो उसके दिमाग में मृतिका की हत्या कर लूट करने का विचार आया और उसने फिजियोथेरेपी करने के बाद घर की रसोई में रखे घरेलू चाकू से उनका गला और हाथ की नसे काट कर उनकी हत्या कर दी और मृतका के पहने हुए गहने व रुपए लूट कर ले गया। गला और हाथ की नसें कटने के बाद निकले खून से अभियुक्त के कपडे सन गये थे जिस कारण ऊपर पहनी हुई हुडी को उतार कर उसने बैग में रख लिया और आराम से घर के जीने से उतर कर चला गया। सीसीटीवी कैमरे में उसकी गतिविधियां संदिग्ध मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश की लेकिन वह घर पर नहीं मिला। पुलिस टीमें उसकी गिरफ्तारी में लगी थीं। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गोवर्धन चैराहा स्थित अभिनन्दन होटल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से बरामद खूनालूदा कपडो के सम्बन्ध में वैज्ञानिक विधि से वैजीडाइन टैस्ट भी कराया गया जिसमें अभियुक्त के घटना के समय पहने हेतु कपडो पर मानव रक्त होने की पुष्टि हुई है। इसके पास से हत्या कर लूटे गये 02 लेडीज अंगूठी सोने की, 01 सोने की चेन, 02 सोने की चूडी, 01 जोडी सोने की कान की बाली और 4400 रुपए की नगदी के अलावा आलाकत्ल बरामद हुआ है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना हाईवे प्रभारी निरीक्षक उमेशचन्द्र त्रिपाठी, शहर कोतवाली प्रभारी रवि त्यागी, थाना सदर बाजार प्रभारी छोटेलाल, थाना हाईवे के निरीक्षक क्राइम उमेश यादव, स्वाट टीम प्रभारी अभय शर्मा प्रभारी, सर्विलासं प्रभारी विकास शर्मा आदि मौजूद हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]