
वैश्य संकल्प रैली 17 को लखनऊ में
जनपद से हजारों वैश्य प्रतिनिधि भागीदारी करेंगे
मथुरा अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर तले राजनीतिक प्रतिनिधित्व दिए जाने की मांग को लेकर विशाल वैश्य संकल्प रैली लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेडियम में 17 दिसंबर को होगी इसके लिए सफल बनाने हेतु प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारी निरंतर जनपद में संपर्क कर वैश्य समाज में जोश पैदा करने में जुटे हैं रैली की जानकारी देने हेतु स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में रैली के संयोजक सुनील रामा आनंद गुप्ता प्रदेश महामंत्री संजय गोविल ने बताया किस देश के आर्थिक विकास में वैश्य समाज भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता आ रहा है इसके बावजूद राजनीतिक क्षेत्र में उसकी हिस्सेदारी बढ़ाने की जगह कम होती जा रही है उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक विकास में विशेष सहयोगी वैश्य समाज को राजनीतिक क्षेत्र में भी अनुपात में हिस्सेदारी दी जानी चाहिए इसी मांग को लेकर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के बैनर त ले एक विशाल वैश्य संकल्प रैली लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेडियम में प्रातः 10:00 बजे होगी जिसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों की भी वैश्य प्रतिनिधि हजारों की संख्या में भाग लेंगे इसकी सफलता हिट प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारी जनपदों में भ्रमण कर वह समाज की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से समाज राजनीति में हिस्सेदारी की मांग करते हुए मंडल में एक सांसद और जनपद में एक विधायक को टिकट देने की मांग करेगा उन्होंने बताया कि जनपद वैश्य समाज के हजारों प्रतिनिधि वाहनों द्वारा लखनऊ की वैश्य संकल्प रैली में भागीदारी करेंगे इसे लेकर निरंतर तैयारी की जा रही है वार्ता में समाज के वरिष्ठ नेता संजय गोविल राजकुमार मामा अमित जैन प्रभु दयाल गर्ग जगत बहादुर आदि ने वैश्य समाज से अधिक समय अधिक संख्या में रैली में भागीदारी करने की अपील की।