
प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी व प्रमाण पत्र वितरित
मथुरा।नगर निगम मथुरा वृंदावन के वार्ड 16 बाकलपुर में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को वर्चुअल माध्यम से सुना।
इस अवसर पर डबल इंजन सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को अंत्योदय के सपने को साकार करने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए।महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया कि केंद्र में मोदी जी की सरकार ने 9 वर्ष में गरीबों को उनके सपने साकार करने के लिए बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वन कराया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से जहां एक गरीब का अपना घरबनाने का सपना प्रधानमंत्री पूरा हुआ है वही स्वरोजगार योजना से व्यापार करने है, उज्ज्वला गैस पहुंचाने की सरकार मौके पर महानगर में सहायता मिली योजना से घर घर का काम मोदी जी में ही हुआ है। इस विधायक श्रीकांत शर्मा, अध्यक्ष घनश्याम लोधी,पार्षद गुलशन कुमार, सुधांशु खंडेलवाल, पार्षद गोवर्धन, महामंत्री राजू यादव, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी, अन्य जनप्रतिनिधि और नगर निगम की टीम मौजूद थी।