
हिंदू जनमानस एक होकर कृष्ण के मंदिर की लड़ाई को आगे बढ़ाएं: मधु शर्मा
मथुरा।श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास समिति द्वारा धोली प्याऊ स्थित हनुमान मंदिर मैथिली ब्राह्मण धर्मशाला पर 6 दिसंबर शौर्य दिवस पर दीपदान पर सहयोग करने वाले का समिति द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। वहीं समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया समिति भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में विराजमान होने पर पर 15 दिसंबर से श्री राम भक्त सम्मान यात्रा के तहत 1991 /92 के कार सेवकों को घर जाकर सम्मानित करेगी। वहीं दिनेश शर्मा ने बताया कहा कि सैकड़ो वर्ष की तपस्या और बलिदानों के बाद भगवान श्री राम का मंदिर बन रहा है यह सब कार्यसेवकों के बलिदान से संभव हो सका।
इसलिए भगवान राम की भूमि की पवित्र मिट्टी के तिलक के साथ घर पर जाकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया यह यात्रा लगभग 21 दिन तक चलेगी।वहीं राष्ट्रीय महामंत्री अश्वनी शर्मा प्रवक्ता राजेश पाठक एवं जिला अध्यक्ष
सुजाता सिंह ने कहा की भगवान राम के मंदिर के बाद अब श्री कृष्ण के मंदिर की तैयारी है यह यात्रा ब्रजमंडल के स्थलों पर पहुंचेगी और भगवान श्री राम के भक्तों का सम्मान करेगी राष्ट्रीय संरक्षक वेद प्रकाश कटिहार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि कि समस्त हिंदू जनमानस एक होकर भगवान श्री कृष्ण के मंदिर की लड़ाई को आगे बढ़ाएं अध्यक्षता हीरालाल शर्मा ने कीइस अवसर पर नरेश ठाकुर राहुल गौतम आशीष शर्मा सर्वस चतुर्वेदी, संगीता सारस्वत, डॉली शर्मा भारतीय सोलंकी भूमि शर्मा मीना गुप्तl सुनैना गुप्ता पुल्का रावत सरोज गोला सुनीता चौधरी हेमलता चौधरी रामदुलारी चौधरी नंदिनी शर्मा पूजा यादव शरद ठाकुर देवेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष प्रेम बहादुर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा मधु शर्मा राधेश्याम, कीर्ति शर्मा ज्योति शर्मा पत्रकार शिवांगी चौधरी आदि उपस्थित थे।