
अयोध्या की तरह मथुरा का भी सौभाग्यशाली समय आएगा : देवकी नंदन
मथुरा।अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण पूर्ण होने पर देशभर के साधु-संत, हिंदु धर्मगुरु और कथाकारों में हर्ष है। देवकीनंदन महाराज ने कहा कि प्रत्येक सनातनी के लिये यह सैंकड़ों वर्षों बाद किसी दिव्य सपने के साकार होने जैसा है । 22 जनवरी को रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने का निमंत्रण उनको मिला है। यह दिन उन सभी पुण्यात्माओं को नमन-वंदन करने का भी होगा जिनके बलिदान और प्रयासों से यह सपना साकार हुआ है । देवकीनंदन महाराज ने ठा. श्रीप्रियाकान्त जु मंदिर के दर्शन करने के बाद शिष्यों से वार्ता करते हुए कहा कि प्रत्येक सनातनी का यह कर्तव्य हैकि वह अपने परिवार की बुजुर्ग पीढ़ी को एक बार अयोध्या ले जाकर श्रीराम मंदिर के दर्शन अवश्य कराये ।हमारी कितनी पीढ़ियों ने इस भव्य स्वप्न को साकार करने के लिये प्रयास और प्रतीक्षा की थी। अब वह सौभाग्यशाली समय आया है। ऐसा ही एक दिन मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्तिकरण का आएगा ।