नशा की लत समाज को खत्म कर रही है: सिकरवार

 

 

मथुराः गोवर्धन विधान सभा के गांव राल मैं ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा का एक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मुकेश सिंह सिकरवार उपस्थित रहे। गांव राल के युवाओं ने राल गांव के अड्डे पर मुख्य अतिथि के काफिले को रोक कर स्वागत किया। समस्त राल ग्राम की सरदारी ने 21 किलो की फूलमाला व पटुका व साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर मुकेश सिकरवार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज की स्थिति में क्षत्रियों की स्थिति पहले जैसी नहीं रही है आज क्षत्रिय युवा पढ़ाई शिक्षा पर ध्यान नहीं देता है और नशा की लत समाज को खत्म कर रही है बड़े बुजुर्गों से आग्रह है बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें और नशे की लत जिन भी युवाओं को है उसे खत्म करें। सभी क्षत्रिय अपने आप को मज़बूत करें, काम करें, शिक्षा पर ध्यान दें व समाज में मृत्युभोज हमारी समाज की परम्परा है पर जो भी व्यक्ति सक्षम है वह व्यक्ति मृत्युभोज करे लेकिन जो व्यक्ति सक्षम नहीं हैं वो कर्ज लेकर मृत्युभोज करते हैं बस नाम करने के लिए।

ऐसे नाम करने का कोई फायदा नहीं है। इस पर रोक लगानी चाहिए मृत्युभोज का कार्यक्रम कर्ज लेकर ना करें। नाम करना है अपना पढ़ाई में करें कुछ बनें, फिर नाम करें। इस मौके पर दिवाकर सिंह व ठाकुर विजय सिंह ने कहा कि क्षत्रिय अपने इतिहास को ध्यान करें और खुद को बदलें मजबूत करें।

श्री सिकरवार ने कहा हमारा संगठन ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा आपके लिये हमारी समाज के लिए हर आपत्ति विपत्ति में समाज के साथ है और किसी को शिक्षा में, बेटी शादी में परेशानी है तो हमारी सभा का हर पदाधिकारी सदैव आपके लिये

सिंह व जितेंद्र सिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय बच्चे शिक्षा पर ध्यान नहीं देते हैं और और अब युवाओं के पास बस मजदूरी करना रह गया है आज क्षत्रिय की स्थिति बहुत ही खराब रह गई है जिसका कारण सिर्फ और सिर्फ नशा की लत है जिसको खत्म करना है। जगदीश सिंह गौर व रूप सिंह ने कहा माता पिता अपने बच्चों पर बचपन से ही ध्यान से उनकी नींव को ही मजबूत करें तभी बचे आगे पढ़कर कुछ कर सकते हैं और यह जिम्मेदारी गृहणी की है गृहणी का शिक्षित होना अति आवश्यक है। इस मौके पर ठाकुर शैलेशपहलवान को ब्रजमण्डल क्षत्रिय राजपूत सभा का जिला सचिव नियुक्त किया गया। इस मौके पर ठाकुर सोनू सिंह कोसी, ठाकुर विकास सिंह, ठाकुर बंटू सिंह, ठाकुर शैलेश सिंह, ठाकुर कुलदीप सिंह, महावीर ठाकुर, वीजेंद्र बीडीसी राल, ठाकुर देवेंद्र सिंह, जगदीश सिसोदिय, । नौहवत ठाकुर, ठाकुर राजेश सिंह, ठाकुर प्रताप सिंह, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, पवन राजावत, प्रेमलाल डीलर, अशोक ठाकुर, निरोत्तम ठाकुर, रामवीर, जगराम ठाकुर, विसम्बर पहलवान, विनोद सिंह, हरेराम ठाकुर, दीनदयाल राजपूत, धारा पहलवान, अजय राजपूत व अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]