
बहुजन महापुरुषों की उपेक्षा को लेकर प्रदर्शन
मथुरा । महात्मा ज्योतिराव फुले विकास समिति अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के तत्वावधान में मथुरा वृन्दावन नगर निगम प्रशासन द्वारा बहुजनों की भावनाओं को नजरअंदाज कर जातीय आधार पर मार्गों चौराहों पार्कों के नामकरण में बहुजन महापुरुषों की उपेक्षा कर नामकरण किए गए। समिति द्वारा बार बार धरना प्रदर्शन के माध्यम से नामकरण में संशोधन करने के लिए अवगत कराया, लेकिन आश्वासन के अतिरिक्त कोई भी सार्थक कदम नहीं उठाए गए इसी क्रम में 18 माह पूर्व में सदन अधिवेशन में प्रस्ताव संख्या 16 मार्गों चौराहों पार्कों के नामकरण का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया था।लेकिन 18 माह बीत जाने के बाद भी मार्गों चौराहों पार्कों के बोर्ड नही लगाएं जाने के वादाखिलाफी के खिलाफ गगनभेदी नारों के साथ प्रदर्शन कर तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान कहा कि जनरल गंज चौराहे पर सामाजिक शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योतिराव फुले की प्रतिमा और महात्मा बुद्ध की प्रतिमा लक्ष्मी नगर जमुना पार चौराहे पर स्थापित की जाए। साथ ही मार्गों चौराहों पार्कों के बोड़ों को नगर निगम प्रशासन द्वारा एक माह के अन्दर नही लगाया गया तो नगर निगम कार्यालय का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। प्रदर्शन में लुकेश कुमार राही, रमेश सैनी आदि उपस्थित रहे।