
पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की 121वी जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि
मथुरा।राया में किसान गरीब मजदूरों के हितेषी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 121 वीं जयंती विकास खंड राया परिसर में लगी किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर किसान नेताओं के साथ ही विभिन्न पार्टियों के नेताओं के द्वारा हवन पूजन किया गया साथ ही स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के साथ ही माल्यार्पण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया इस दौरान विकास खंड अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य चौधरी मुकेश सिंह प्रधान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रन सिंह, मनोज शर्मा, गिर प्रसाद सोलंकी, अर्जुन सिंह, विकास चौधरी, देवेंद्र प्रधान, विजय सिंह प्रधान, लक्ष्मी शर्मा, ओम प्रकाश सिंह, सहाव सिंह, अशोक सिंह, राजू विजय, सिंह प्रधान, मौजूद रहे।