
परशुराम शोभायात्रा समिति की सभी इकाईयां भंग
मथुरा । भगवान परशुराम शोभा यात्रा समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी इकाइयां निरस्त की हुई है उसके गठन पर सभी प्रबुद्ध वरिष्ठ जनो ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित रामगोपाल शर्मा द्वारा आने वाले तारीख को सभी की राय लेकर चुनाव कराए जाएंगे जिसमें समस्त भारतवर्ष की कमेटी का गठन होगा। उसी के साथ एक प्रस्ताव पूर्व कमेटी ने पास किया कि वृंदावन में परशुराम शोभा यात्रा समिति के नाम से जो गठन हुआ है उस पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि परशुराम शोभा यात्रा समिति केवल एकमात्र हमारी है जिसके अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा व महामंत्री बंसीलाल शर्मा है। उसका रजिस्ट्रेशन 30
साल से है यह समिति करीब 50 वर्षों से ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए काम कर रही है। वृंदावन में इस कमेटी का कोई औचित्य नहीं है हमारा वृंदावन वासियों से विप्र समाज से कोई द्वेष नहीं है हम चाहते हैं या तो इस संस्था को हमारे अंदर काम करें।
इस अवसर पर आचार्य रमाकांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शर्मा बॉबी डेरी, बांके बिहारी शर्मा, राज कुमार शर्मा, सवेश शर्मा, अनुराग पाठक, भावना शर्मा गौरवकांत शर्मा, राकेश गौड़, केके शर्मा, लब्बू पंडित, ललित स्वामी, केके शर्मा, चंद्र प्रकाश, अखिलेश अखिलेश गौड़, योगेश शर्मा, मनीष शर्मा, सुखदेव, दीपक शर्मा प्रेम बिहारी शास्त्री आदि उपस्थित रहे। संचालन बंसीलाल शर्मा ने किया।