
कांग्रेस कार्यकर्ता ने मनाया पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस
मथुरा। जिला कांग्रेस कार्यालय सेठबाड़ा में कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस धूमधाम से बनाया गया। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा द्वारा कार्यालय पर कांग्रेस का ध्वज फहराया गया इस दौरान वंदे मातरम व राष्ट्रगान गया। अपने सम्बोधन में श्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना आज ही के दिन वर्ष 1885 बम्बई में हुई थी कांग्रेस की स्थापना देश के गरीब मजदूर किसानों की समस्याओं के निराकरण व उनकी समस्याओं के लिए आवाज उठाने के लिए की गई जो कि स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में आम जनमानस की आवाज बन गई उसे समय भी कुछ ऐसी ताकतें थी जो कि अंग्रेजी हुकूमत से मिलकर कांग्रेस के स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन को बाधित करने की गरज से देश को जाति धर्म के नाम पर बांटना चाहती थी परंतु उसे समय देश की जनता के द्वारा ऐसी प्राप्त हो का बहिष्कार कर दिया गया। उन्होंने बताया एक हफ्ता तक हर ब्लॉक, नगर पंचायत , ग्राम पंचायत, व हर बूथ पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस मनाया जाएगा ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महानगर कांग्रेस महिला की महानगरअध्यक्ष सिम्मी बेगम महासचिव बृजेश कुमार शर्मा ठाकुर नरेश पाल सिंह जसावत जिला सेवादल अध्यक्ष प्रकाश शर्मा युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर अशोक शर्मा महेंद्र पांडव मनोज शर्मा मुकेश ठाकुर लाखन सिंह बंटी सिद्दीकी अखलाक चौधरी इकरार हुसैन पंडित राजाराम गौतम चौधरी हेतराम यदुवीर सिंह भारत लाल विपुल पाठक इंद्रजीत गौतम रमेश सैनी बनवारी लाल सैनी सोनू वर्मा राखी तिलक शर्मा अनवर फारुकी चौ. सूरज सिंह आदि कांग्रेसी मौजूद रहे ।संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी वैद्य मनोज कुमार गौड़ के द्वारा किया गया ।