उत्तराखंड के सीएम पहुंचे गिरिराज महाराज की शरण में 

 

 

मथुरा।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे। दानघाटी मंदिर में गिरिराज महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना की। वह कल मथुरा में पुराने बस स्टेशन के सामने स्थित मां बांगलामुखी और पीताम्बर देवी मंदिर जाएंगे। फिर यहां से वात्सलय ग्राम पहुंचेंगे।

एमएलसी ओम प्रकाश सिंह, विधायक पूरन प्रकाश, पूर्व विधायक कारिंदा सिंह, पूर्व चेयरमैन खेमचंद्र शर्मा एवं महादेव शर्मा ने वुके एवं गिरिराज प्रभु की छवि भेंट कर स्वागत किया। प्रारंभ में डीएम शैलेंद्र सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने उनकी आगवानी की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश नए आयाम स्थापित कर रहा है।

सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कार सेवकों पर गोली चलने वाले लोग अब राम मंदिर बनवाने की बात कर रहे हैं। मोदी और योगी की सरकार में अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है, 22 जनवरी को श्रीराम प्रभु अपने गर्भ ग्रह में विराज मान होंगे। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य को 23 वर्ष पूरे हो गए है।

उत्तराखण्ड विकास की पटकथा लिख रहा है। सीएम गोल्फ कार्ट में बैठकर दानघाटी मंदिर पहुंचे, गिरिराज महाराज के दर्शन कर पूजा अर्चना मांगी। इसके बाद गिरिराज परिक्रमा लगाई। सीएम पुष्कर सिंह धामी गिरिराज परिक्रमा के बाद ब्रज वसुंधरा पहुंचे। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने वसुंधरा रिजॉर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]