
सांसद के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, विकास कार्यों को लगेंगे पंख
मथुरा । राजीव भवन परिसर में शुक्रवार को सांसद हेमामालिनी द्वारा अपने नये कार्यालय सूचना केन्द्र एवं सांसद क्षेत्रीस विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने 57 कार्यों का लोकापर्ण/ शिलान्यास किया। जिसकी अनुमानित लागत 5 करोड 81 लाख रूपये है। इस मौके पर सांसद ने कहा कि इस कार्यालय के खुलने के बाद आम जन को विभिन्न समस्याएं उन तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
इस दौरान उन्होंने कार्यालय खुलवाने में सहयोग प्रदान करने वाले सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का पहला कार्यालय है जो ऐसी जगह बना है जहां पर दूर दराज से आने वाले ग्रामीणों को भी कोई असुविधा नही होगी। वह यहां आकर अपनी जन समस्याएं व सुझाव बता व दे सकते है और कहा कि कार्यालय बनने के बाद आने वाले सुझावों पर कार्य तीव्र गति से हो सकेंगे।कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने योजनाओं के लोकापर्ण पर सासंद का आभार व्यक्त करने के साथ ही जनपद में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में भाजपा के जिला प्रभारी अशोक कटारिया महानगर अध्यक्ष धनश्याम लोधी, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा संजय गोविल आदि उपस्थित रहे।