
सनातन धर्म में मिलता है विज्ञान का समावेशः शोभाराम शर्मा
मथुरा।शनिवार को विकास खण्ड चौमुहां के सभागार में परिषदीय अध्यापकों को टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पंडित शोभाराम शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पंडित शोभाराम शर्मा ने कहा कि हमारा देश डिजिटल हो रहा है। देश में अब पेपर लैस कामों की शुरुआत हो गई है। हमने पोस्टकार्ड से लेकर ईमेल तक का समय देखा है। हमारी पीढ़ी ने बहुत तेजी से बदलाव होते हुए देखा है। – सनातन धर्म में विज्ञान का समावेश मिलता है। कहा कि शिक्षक देश को भविष्य को तराशने वाला शिल्पकार है। बताया कि शिक्षकों को टैबलेट
मिलने से काफी सुविधाएं मिलेंगी। शिक्षक बच्चों को भी डिजिटल ज्ञान दे सकेंगे। टैबलेट से समय और पेपर दोनों की बचत होगी। देश अब फिर से विश्व गुरु बनने की राह पर अग्रसर है। खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि आज 176 शिक्षकों को टैबलेट दिए गए हैं। शिक्षक टैबलेट से सरकारी की सभी योजनाओं को
सही तरह से संचालित कर सकेंगे। शिक्षक अपने साथ-साथ विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की ऑन लाइट अटेंडेंस लगा सकेंगे।