
लोक बंधु राज नारायण की पुण्यतिथि पर सपा ने दी श्रद्धांजलि
मथुरा। समाजवादी पार्टी द्वारा डैंपियर नगर अहिल्याबाई चौक शहर कार्यालय पर नगरलोहिया भवन में रविवार को लोक बंधु राज नारायण की पुण्यतिथि मनाई गई। महानगर अध्यक्ष रितु गोयल ने लोक बंधु राज नारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं लोक बंधु राज नारायण के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा आज जब देश तानाशाही के रास्ते पर जा रहा है तब स्वर्गीय लोक बंधु राज नारायण की प्रेरणा समाजवादी आंदोलन को मजबूत करने का संदेश देती है।
इस मौके पर नीटू चौधरी डॉ राजेंद्र रजवी आरके अग्निहोत्री हाजी फारूक अधिवक्ता दाऊ दयाल शर्मा राकेश यादव मनोज कुमार गोयल रमेश सैनी कैलाश आदि मौजूद रहे।