
यूपी जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कांग्रेसी
मथुरा।जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में यूपी जोड़ो यात्रा जो कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री राष्ट्रीय सचिव जनाब तौकीर आलम के द्वारा निकली जा रही है।जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा से सैकड़ो कार्यकर्ताओं व जिला के पदाधिकारियों ब्लॉक अध्यक्ष व नगर अध्यक्ष तथा फ्रंटलों के अध्यक्षों के द्वारा बरेली में अपनी सहभागिता की गई। जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा एडवोकेट ने बताया गया कि जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सदर बाजार पर एकत्रित हुए तथा प्रातः सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने अपने वाहनो से बरेली के लिए रवाना हुए बरेली में पहुंचने के बाद यूपी जोड़ो यात्रा में जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा द्वारा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय सचिव जनाब तौकीर आलम का राधा कृष्णजी की तस्वीर भेंट कर साल ओढ़ाकर स्वागत किया। उत्तर प्रदेश जोड़ो यात्रा में महिला कांग्रेस की महानगर अध्यक्ष सिम्मी बेगम, बेबी ठाकुर, अखलाक चौधरी, बृजेश कुमार शर्मा एडवोकेट, नरेश पाल सिंह जसावत, ठाकुर मुकेश सिसोदिया, संजय चतुर्वेदी, अयूब अली, सोनू सैनी, प्रमोद गोला, गोपाल, मोहम्मद यासीन, शमीम, शिवराज सिंह, रामदेव सोलंकी, धर्मवीर सिंह सोलंकी, दीपक सोलंकी, मोहम्मद यूसुफ, इमरान अली, गिरिराज सिंह, छोकर ठाकुर, साहब सिंह, मीरा देवी, डॉ विजेंद्र सिंह चौधरी, यदुवीर सिंह, राम भरोसी चौधरी,सतपाल चौधरी, सतीश शर्मा आदि मौजूद थे।