
मथुरा में ट्रक चालकों का प्रदर्शन, हाईवे किया जाम
नए हिट एंड रन कानून को वापस लेने की मांग, दिल्ली-आगरा हाई पर लंबा जाम
मथुरा। केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन केस के लिए बनाए गए नए कानून का वाहन चालक विरोध कर रहे हैं। मथुरा में सोमवार को रोडवेज बस व ट्रक चालकों के नाम के चलते वाहनों की रफ्तार थम गई। इसके चलते लंबा जाम लग गया है। उनकी मांग है कि सरकार को कानून में संशोधन करना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा पारित नए सड़क कानून के लागू
होने पर ट्रांसपोर्ट यूनियन और टैक्सी युनियन के चालकों में आक्रोश हैं। इसके विरोध में ट्रक चालक सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने सड़क और डिवाइडर पर आड़े तिरछे ट्रक खड़ा कर जाम लगा दिया है। आगरा-मथुरा हाईवे मार्ग पर ट्रक चालकों के प्रदर्शन के चलते लंबा जाम लग गया है। चालक केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये काला कानून
है। इस कानून से चालकों का अहित होग। उनके परिवार का अहित होगा। क्या केवल बड़ी गाड़ियों के चालक के लिए ही कानून बनेगा। हमेशा बड़ी गाड़ी के चालक की गलती नहीं होती है। यहीं आगरा में रोडवेज चालकों ने किया विरोध नए कानून के विरोध में रोडवेज बस चालक भी आ गए हैं। सुबह सभी चालक बिजली घर बस स्टैंड पर एकत्रित हुए। उन्हेंनि बसों का संचालन तप कर दिया।
उनका कहना है कि नया कानून वापस नहीं होने तक बसों का संचालन बंद किया जाएगा। उनका कहना है कि ये कानून चालकों के खिलाफ है। बहुत बार ऐसा होता है कि बड़ी गाड़ी चालक की कोई गलती नहीं होती, लेकिन उन्हें ही दोषी मान लिया जाता है। इस कानून के चलते तो दुर्घटना होने पर चालक जेल में ही रहेगा। सरकार को इस कानून पर दोबारा विचार करनाचाहिए।