
इंटरनेशनल लाइंस क्लब दिल्ली द्वारा वृंदावन में स्वच्छता अभियान
मथुरा। वृंदावन में इंटरनेशनल लाइंस क्लब श्री राधा द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, संस्था के पदाधिकारीयों द्वारा उसमें जगह-जगह कपड़े के थैली बांटे गए वहीं स्कूल के बच्चों द्वारा एक रैली निकाली गई और जितना भी परिक्रमा मार्ग में कूड़ा पड़ा था उसका कूड़े को हटाकर सफाई अभियान चलाया गया, और पूरी परिक्रमा मार्ग में थैली ,गंदगी, सबको हटा कर नगर निगम की गाड़ी में रखा गया , वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहाब्रजभूमि तीर्थ में किसी को भी गंदगी नहीं करनी चाहिए यह भगवान की गोलोक भूमि है यहां पर गंदगी करने का महापाप लगता है ,इसलिए सभी तीर्थ यात्रियों से ,सभी ब्रिज भूमि के वासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि तीर्थ स्थान को गंदा नहीं करें ,जहां भी तीर्थ स्थान में कूड़ा मिले उसको उठाकर अलग स्थान पर रखें।
इस मौके पर श्री कृष्ण जन्मभूमि का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे, और उन्होंने भी सफाई अभियान में शामिल हुए और लाइंस क्लब के अध्यक्ष प्रीति होराजी ,रिचा शर्मा, राजेश पाठक ,नीरज शर्मा ,और दिल्ली के बहुत ही प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया।