
पुलिस ने दो चोर किए गिरफ्तार, माल बरामद
मथुरा।थाना बरसाना पुलिस ने रविवार को दो चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।आरोपियों से चुराया गया एक मोबाइल, सबमर्सिबल पंप, जला हुआ तार और दो चाकू बरामद किए है। थाना बरसाना प्रभारी
अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया, उपनिरीक्षक नितिन त्यागी ने अपनी टीम के साथ चेकिंग में राणा की प्याऊ से अमन उर्फगुल्लू पुत्र राम बाबू वाल्मीकी मुहल्ला और भूपेश उर्फ नन्दी पुत्र शिवचरन निवासी जाटव मुहल्ला को गिरफ्तार किया गया।