
कमीशन को लेकर राशन डीलरों ने सौंपा ज्ञापन
मथुरा।छाता में राशन डीलरों ने कमीशन वृद्धि को लेकर सोमवार को आपूर्ति निरीक्षक को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। राशन डीलर तहसील अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने बताया कि हरियाणा, दिल्ली, गोवा, में 200 प्रति कुंतल, महाराष्ट्र 150, राजस्थान 125, उत्तराखंड 180, प्रति कुंतल कमीशन दिया जाता है गुजरात में बीस हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। जबकि उत्तर प्रदेश में १० रुपये प्रति कुंतल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि जो कमीशन दिया जा रहा है वह भी समय से नहीं मिल रहा जिससे राशन डीलरों की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक कमीशन बढ़ोतरी नहीं की जाती तब तक राशन डीलर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान, सुरेश चंद, योगेंद्र, अमरसिंह, हरीराम, रिंकू, हकिम सिंह, विद्यादेवी, मानसिंह, नयन सिंह, फूल सिंह, देवेन्द्र, भीमसेन, साहिना, रामवीर, यादराम सिंह,मुकेश, गया प्रसाद, पिंकी, कल्याण सिंह आदि राशन डीलर मौजूद रहे। आपूर्ति निरीक्षक मोहन प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि राशन डीलरों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।