
बैंक के फील्ड ऑफिसर से लूट करने वाले गिरोह से मुठभेड़
मथुरा।आगरा की एचडीएफसी के फील्ड ऑफिसर से हावि पर रोक कर गन प्वाइंट पर लेकर की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरीत से मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे हाईवि के भाहई कट पर थाना रिफाइनरी पुलिस का आमना-सामना हो गया पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हो गई। गोली लगने से एक बदमाश पायल हो गया और दो को घेरकर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों से लूटी गई नकदो और तमंचा चरामद भी हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया, 28 दिसंबर 2023 को आगरा को एचडीएफसी के फील्ड ऑफिसर मदन गोला गाड़ी से आगरा जा रहे थे। हाईवे पर दो बदमाशों ने
उनकी गाड़ी को रोककर उनकी गन प्वाइंट पर ले लिया। 1.32 लाख रूपये नकद और दो एटीएम कार्ड लूट लिए थे।
बदमाशों ने फील्ड ऑफिसर से
एसएसपी ने बताया, एसपी सिटी
डा. अरविंद कुमार, सौओ रिफानरी चेता सिंह की नेतृत्व में टीमों का गठन किया। थाना प्रभारी कुलबीर सिंह अपनी टीम के साथ में बदमाशों की तलाश में लगे हुए थे। सुबह के समय थाना प्रभारी कुलवीर सिंह को बदमाशों की लोकशन हाईवे के भाहई कट की ओर मिली। पुलिस टीम ने बदमाशों को पेराबंदी की। उनको रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली लगने से आगरा के थाना अछनेरा क्षेत्र के गांव अरुओं खास निवासी कृष्णा घायल हो गया और उसके साधी थाना रिफाइनरी क्षेत्र के भैंसा गांव निवासी सम्राट उर्कराम् और गांव बरारी निवासी विवेक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से 100370 रुपये, तीन तमंचा, दो खोखा, सात जिंदा कारतूस और एक बिना नबर को मोटरसाइकिल बरामद की गई है।