
प्रोफेसर की पुत्री बनी चार्टर्ड एकाउंटेंट
मथुरा । किशोरी रमण पीजी कॉलेज की छात्रा आयुषी अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनी
डॉ नवीन अग्रवाल सहायक प्रोफेसर वाणिज्य विभाग किशोरी रमण पीजी कॉलेज मथुरा की पुत्री आयुषी अग्रवाल ने सीए फाइनल की परीक्षा में सफलता प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन किया है कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने इस सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह
सब छात्रा के अथक परिश्रम का ही परिणाम है। कॉलेज के
प्रोफेसर डॉ विनोद खंडेलवाल एडॉ एससी सिंगल डॉ अनिल सक्सेना डॉ यदुराज सिंह यादव डॉ मुकेश अग्रवाल डॉ अशोक कौशिक डा ममता रानी कौशिक डॉ अजय त्यागी डॉ राजेश अग्रवाल डॉ राजेश गौतम डॉ शालिनी सक्सेना डा सुलेखा जादौन डॉ उमेश शर्मा डॉ अजय कुमार उपाध्याय डॉ राजेश सारस्वत डॉ पंकज शर्मा डॉ पीपी सिंह डॉ कपिल कौशिक डॉ दिव्या द्विवेदी आदि ने बधाइयां दी।