
मथुरा में हुई हाई लेबल के यूपी, हरियाणा, राजस्थान के पुलिस अधिकारियों की बैठक
गोवर्धन कस्बे के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को तीन राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बैठक करते हुए।
मथुरा। आगामी समय में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये गोवर्धन कस्बे के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में शुक्रवार को तीन राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई जिसमे हरियाणा राजस्थान सहित यूपी की सीमा पर कड़ी चौकसी बरते जाने पर मंथन हुआ।
इसके अलावा बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने पर भी बैठक में चर्चा हुई। अंतर्राज्यीय पुलिस अधिकारियों की यह बैठक एडीजी आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में संपन्न हुई।गोवर्धन कस्बे के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के सभागार में अन्तर्राज्यीय सीमावर्ती जोन/परिक्षेत्र/जनपदों की गोष्ठी में हरियाणा, राजस्थान के अलावा यूपी के आगरा जोन के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने पड़ोसी राज्यों के पुलिस अधिकारियों से साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए आपस में यूपी पुलिस से समन्वय बनाकर काम करने की अपील की। इसके साथ ही 2024 के लोक सभा चुनाव में शातिर अपराधियों के खिलाफ समय रहते सख्त कार्रवाई की रणनीति पर चर्चा हुई। लोकसभा चुनावों को लेकर अब पुलिस की तैयारियां भी शुरू हो गई है। इंटर स्टेट हाई लेवल बैठक में अपराध, सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई है।
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंटर स्टेट, बॉर्डर के जनपदों के अधिकारियों का सामंजस्य बैठाना है जिससे अपराधियों और अपराध को रोका जा सके। सभी अधिकारियों ने अपने अपने जनपदों के बारे में जानकारी शेयर करते हुए अपराध को रोकने और अपराधियों के खिलाफ मुहिम चलाने पर चर्चा की गयी। साथ ही बैठक में एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ यूपी समेत पूरे देश में बढ़ते साइबर क्राइम पर चिंता जाहिर की चूंकि साइबर अपराध के मामले में गोवर्धन थाना क्षेत्र स्थित देवसेरस, मड़ोरा, दौलतपुर गढ़ माना जाता है। यहां की युवा पीढ़ी साइबर अपराध के गर्त में समाती जा रही है। इन गांवों में बैठे नव युवक पड़ोसी राज्य राजस्थान के भरतपुर, डीग और हरियाणा नूंह पुनहाना के साइबर अपराधियों से सांठ गांठ कर ठगी की वारदातों को अंजाम देते चले आ रहे हैं। साइबर अपराधी कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को भी ठगी का शिकार बना चुके हैं।
साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एडीजी आगरा काफी गंभीर नजर आ रही है। वहीं जिले के साइबर प्रभावित थानों और एसएसपी की स्पेशल टीम खास कर एसओजी टीम में तैनात पुलिस कर्मी साइबर अपराधियों से सांठ गांठ रखते हैं जिसके चलते साइबर अपराधी प्रभावी कार्रवाई से बच निकलते हैं। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि तीनो राज्यों की पुलिस सीमांत क्षेत्र में आपसी समन्वय के साथ काम करेंगी।बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक भरतपुर, पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र आगरा दीपक कुमार, पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ शलभ माथुऱ, पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा जे रविन्द्र गौड़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश पांडे, पुलिस अधीक्षक भरतपुर, पुलिस अधीक्षक डींग, पुलिस अधीक्षक पलवल, पुलिस अधीक्षक नूंह व अन्य अधिकारी शामिल रहे।