
सड़क निर्माण का महापौर विनोद अग्रवाल ने किया शुभारंभ
मथुरा।नगर निगम मथुरा-वृंदावन महापौर विनोद अग्रवाल ने वार्ड नं 05 भरतपुर गेट ऊंट गली जनेश्वर महादेव से लेकर देवी राम की घर तक सीधी सड़क का शुभारंभ किया। वहीं महापौर विनोद अग्रवाल ने बताया अब नगर वासियों किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं पार्षद हनुमान पहलवान (बृज केसरी) ने कहा जनता से जो वादा किया है वो समय से पहले करना उनकी पहली प्राथमिकता है. वहीं जानकारी देते हुए बताया यह सड़क 9लाख की लागत से बन रही है।जिससे जनता को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
इस अवसर नगर निगम के कैबिनेट सदस्य पार्षद हनुमान पहलवान वेद प्रकाश माहौर अजय अग्रवाल नानक चंद माहौर प्रताप माहौर दीनानाथ महावर सनी बाल्मिक टीटू आनंद बबलू रामबाबू बाबूलाल विनोद पैगोर सुनील माहौर गोला सुंदर माहौर आदि मौजूद थे।