
महानगर में माँ काली की भव्य शोभा यात्रा के साथ हुई सप्तम पंचकुण्डी सहस्त्र चण्डी महायज्ञ की शुरूआत
मथुरा। कैन्ट स्थित बृज सिद्ध पीठ माँ काली के प्रांगण में पंचकुण्डी सहस्त्र चण्डी महायज्ञ की शुरूआत विश्राम घाट पर यमुना जी का पूजन के साथ हुई। इस अवसर पर यजमानों ने देह शुद्धि कर माँ यमुना जी को चुनरी चढ़ाकर भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में 101 कलश लेकर चल रहीं महिलाओं के साथ हजारों भक्त माँ के जयकारे लगाते हुये चल रहे थे। मार्ग में माँ की शोभायात्रा पर जगह-जगह नगर वासियों द्वारा पुष्पों की वर्षा की गयीशोभायात्रा में महन्त दिनेश चौबे
नौघर वालों के साथ रितेश ऐरन अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रभारी राजवीर दीक्षित,कीर्ति बिन्दल, शशांक प्रिया शर्मा, अतुल रश्मि अग्रवाल, मनीष सारिका अग्रवाल, बलवीर सिंह नीलम सिंह सोलंकी, रवि अमिता अग्रवाल, विपिन गीता गोयल, विशाल प्रीति वर्मा, कपिल पण्डित, अप्पू चतुर्वेदी, हनु चतुर्वेदी, चौरसिया आदि शामिल थे। माँ काली के दरबार में पहुँच कर शोभायात्रा संपन्न हुई। यज्ञाचार्य देवदत्त के निर्देशन में यज्ञ मण्डल में कलश सहित सौभागनियों ने प्रवेश किया तथा विधि विधान से सप्तम पंचकुण्डी महायज्ञ की शुरूआत हुई। 61 विद्वानों द्वारा माँ को समर्पित श्री दुर्गा सप्तशती पाठ का सस्वर उच्चारण किया गया। माँ के मन्दिर के आस-पास का वातावरण वेदध्वनि एवं सप्तशती पाठ की मधुर ध्वनि से गुजायमान हो गया। अग्रणी मंथन के द्वारा प्रज्जवलित अग्नि से माँ का यज्ञ प्रारम्भ हुआ।