प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने श्रीजी के निज महल में की सफाई

 

मथुरा।बरसाना में अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह ने श्रीजी के निज महल में साफ-सफाई की।कहा कि प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए पूरे मनोयोग से जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि इस अभियान शुरूआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवालय में साफ सफाई कर अभियान को गति दी है।भाजपा जिलाध्यक्ष एडवोकेट निर्भय पांडेय ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता पूरे जनपद के देवालय ही नहीं बल्कि गांव और शहर के प्रत्येक गली मौहल्लों में स्वच्छताअभियान के तहत साफ-सफाई करेंगे। इस मौके पर पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, लाड़ली जी मंदिर के रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, मंडल अध्यक्ष रनवीर चौधरी, सभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल, भाजपा नेता रनवीर ठाकुर, एडीएम एफ आर योगानंद पांडेय, एसडीएम गोवर्धन मयंक गोस्वामी, तहसीलदार मनीष कुमार, इंस्पेक्टर बरसाना अरविंद कुमार निर्वाल एवं ईओ पूजा सिंह आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]