
हाईकमान ने लोकसभा चुनाव में राजेश चौधरी का कद बढाया
मांट विद्यायक की कार्यशैली से प्रभावित भाजपा ने बनाया 4 लोस सीटों का प्रभारी
मथुरा । आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने युवा नेता व मांट विद्यालय राजेश चौधरी की कार्यशैली व उनकी क्षमताओं को पहचानकर अहम जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पार्टी ने उन्हें लोस सीटों का क्लेस्टर प्रभारी बनाते हुए आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद और मैनपुरी लोक सभा की जिम्मेदारी दी है। मैनपुरी सीट पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।
श्री चौधरी भाजपा के एक मात्र विद्यायक है जिन्हें लोस सीटों का क्लेस्टर प्रभारी बनाया गया है यह उनके लिए यह बडी उपलब्धि है।
मांट क्षेत्र में राजनीति के पुरोधा कहे जाने वाले पूर्व विद्यायक श्याम सुन्दर शर्मा जो इस सीट पर लगातार कई दशकों तक विद्यायक रहे थे को हराकर पहली बार में ही विद्यायक बने राजेश चौधरी किसी रोल मॉडल से कम नही है। पार्टी नेता के रूप में सन् 89 से एक लोस चुनाव को छोडकर लगातार चुनाव जीतते आ रहे श्री चौधरी पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे है। क्लेस्टर प्रभारी बनने के बाद दिल्ली में हुई क्लेस्टर प्रभारियों की बैठक शामिल होने पहुंचे मांट विद्यायक ने बताया कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है वह उस पर खरा उतरने काभरपूर प्रयास करेंगे।