
श्रीराम ने मर्यादा- धैर्य का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण संसार केसामने रखाः नवलगिरी ha
मथुरा।प्रथम पहल फाउंडेशन द्वारा कार्यकारिणी बैठक का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया जिसमें संरक्षक महामंडलेश्वर योगी नवलगिरी महाराज, अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल, योगेश सराफ, राधाकृष्ण सूतिया, नीरज शर्मा, रूपेश अग्रवाल, नारायणहरि गोयल, मनीष शोरावाला, योगेश गोयल, प्रियेश अग्रवाल, अशोक भारद्वाज, अनुराग बंसल ने दीपप्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की।
महामंत्री अनुपम शर्मा ने गत कार्यकारिणी बैठक की पुष्टि करते हुए वर्तमान बैठक के बिंदुओं के बारे में बताया। महामंडलेश्वर योगी नवलगिरी महाराज ने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवार्थ कार्यों की सराहना करते कहा कि संस्था के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि 22 जनवरी 2024 को आयोध्या में आयोजित श्री राम मंदिर के भव्य लोकार्पण समारोह में जाने का निमंत्रण प्राप्त हुआ है।
भगवान श्रीराम ने विनम्रता, मयार्दा, धैर्य और पराक्रम का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण संसार के सामने प्रस्तुत किया है और उसी का प्रतिफल है कि सैकड़ों वर्षों बाद हमारे प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर का भव्य लोकार्पण होने जा रहा है। उन्होने बैठक में अपने निर्धारित समय पर आए सदस्यों को उपहार स्वरूप श्रीराम मंदिर का मॉडल भी भेट किया गया। अध्यक्ष सीए अमित अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यों को आगामी कार्यों के बारे में बताते कहा कि बहुत जल्द संस्था की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही संस्था द्वारा संचालित निःशुल्क ओपीडी के कुशल संचालन की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर मनीष अग्रवाल सूतिया, पंकज टालिवाल, प्रवीण गोयल, सुधीर अग्रवाल, गिरीश वर्मा, मनोज बंसल, चन्द्रपाल सिंह निषाद, उमेश बंसल, जितेंद्र सुतिया, मदन मोहन अग्रवाल, गोपाल बंसल, राकेश कुमार अग्रवाल, गौरव पंडित आदि मौजूद थे।