
महंत नृत्यगोपाल दास से लिया आशीर्वाद
मथुरा।श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं मणिरामदास छावनी अयोध्या के महंत नृत्यगोपाल दास महाराज से श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं प्रबंध समिति के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने आज मंगलवार को भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर महन्त जी को श्रीकृष्ण- जन्मभूमि पर चल रहे विभिन्न कल्याणकारी सेवा प्रकल्पों एवं मंदिर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। साथ ही महन्त नृत्यगोपालदास महाराज को जन्मस्थान पर भविष्य की प्रस्तावित योजनाओं से भी अवगत कराया।