नगर आयुक्त ने किया सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का निरीक्षण

 

 

मथुरा।सोमवार को वृंदावन जोन में बैकुंठ बसेरा कॉलोनी में नगर निगम मथुरा वृंदावन एवं रेसिटी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोजेक्ट पूर्ण के अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं यूजर चार्ज कलेक्शन की व्यवस्था एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के दृष्टिगत चलाए जा रहे पायलट प्रोजेक्ट (आई.टी बेस्ड इंटीग्रेशन) का नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा कॉलोनी में घरों पर लगाई गई क्यूआर कोड के प्रयोग के संबंध में कम्पनी के प्रतिनिधि से जानकारी ली गई तथा डैशबोर्ड के माध्यम से प्राप्त डाटा का अवलोकन किया गया इसके उपरांत नगर आयुक्त द्वारा वृंदावन के हजारीमल सोमानी ग्राउंड में ऑर्गेनिक बेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट एवं मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में उन्होंने ऑर्गेनिक वेस्ट टू कंपोस्ट प्लांट को एवं एमआरएफ को पूर्ण क्षमता से संचालित करने के एवं शत प्रतिशत प्राप्त होने वाले कूड़े का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए ।इसके उपरांत नगर आयुक्त द्वारा मथुरा जोन में नगला कोल्हु स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट को भी देखा गया। प्लांट के निरीक्षण के दौरान प्लांट को पूर्ण क्षमता से संचालित करते हुए प्रतिदिन प्राप्त होने वाले कचरे का शत प्रतिशत प्रतिदिन निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया तथा प्लांट पर निर्माणाधीन मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था रिसिटी नेटवर्कप्राइवेट लिमिटेड को एमआरएफ का कार्य समयअंतर्गत पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार जितेंद्र सिंह जोनल सेनेटरी ऑफिसर संबंधित सफाई निरीक्षक आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]